विरहन की तड़फ

 
 
 
विरहन की तड़फ  
 
 
 
ओह निर्मोही !
मेरी जिंदगी थी
तेरी बंदगी ....
पर तूने मुझसे ही  
क्या कर डाली
ये दिल्लगी ......
साथी बना के
मुझको जीना सिखाया
जीवन का चमन
फूलों से खिलाया
सांझ हुई हो
या हो भौर
हाथ मिला कर चलते रहे
मंजिल की ओर ........
फिर क्यों ?
आखिर क्यों .......
बीच मंझधार 
छोड़ गया तू 
जीवन  रूख से
मेरा मुख भी
मोड़ गया तू
तन्हाई के  काँटों भरा
है ये सफ़र
मैं कैसे काटूं ......
तू ही था
मेरे सुख दुःख का साथी
अब ये दुःख मैं
किस से बाँटूं.........
अब ये दुःख मैं
किस से बाँटूं ...........
 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें